राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन एमकेवीएन दुर्गापुरी़ में स्वयंसेवियां की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि, रा0महा0वि0 के प्राध्यापक डॉ0 अनुराग शर्मा तथा एमकेवीएन एजूकेशन ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, प्रशासनिक निदेशक, विपिन जदली, रेखा नेगी द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
समापन कार्यक्रम में एन0एस0एस इकाई के स्वयंसेवी स्नेहा तिवारी, स्नेहा नैथानी, प्रकृति गुसाँई, प्रीति यादव, प्रीति लखेड़ा, आरूषि गुसाँई, आरूषि डोबरियाल, दिशा बिष्ट, क्षितिज नेगी ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। एन0एस0एस के महत्व के ऊपर वंशिका ने प्रकाश डाला। राशि तथा सुमित सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने भी अपने वक्तव्यों से स्वयं सेवियों का मार्गदर्शन किया जिसमें उन्होंने नशे से समाज में हो रही बर्बादियों के बारे में बताया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार ने किया। सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या कृष्णा कुकरेती ने प्रस्तुत की तथा सात दिवसीय शिविर में प्राप्त किये अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। अपूर्वा शर्मा द्वारा एमकेवीएन कण्वघाटी में संचालित हो रही एनएसएस की अब तक की यात्रा के विषय में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर पर अशोक जखमोला, अनिल सैनी, पुष्कर कुमार व अतुल बडोला, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्वयंसेवी मौजूद थे।