राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन

Spread the love


कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी़ में किया जा रहा है। जिसका उद्धघाटन 06 जनवरी 2025 को विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, रा0 सेवा यो0 के जिला समनवयक पारितोष रावत, हिमांशु द्विवेदी विपिन जदली, आरती कण्डवाल द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पारितोष रावज ने एनएसएस के महत्व और इसके उददे्श्य पर प्रकाश डाला, उन्होेंने स्वयंसेवियों से अपील की कि वे समाज सेवा में सक्रिय रूप से भाग लें और देश के विकास में योगदान करें। इसी क्रम में तृतीय दिवस पर एमकेवीएन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने जनचेतना रैली निकाली। जो दुर्गापुरी से मवाकोट, नींबूचौड़ होते हुऐ दुर्गापुरी वापस पहुँची। रैली का मुख्य विषय ‘‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ रहा। स्वयंसेवियों ने ‘शिक्षा ही नहीं, संस्कार भी जरूरी’ के पोस्टर द्वारा लोगों को अपने पाल्यों मे ंपढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी प्रदान करने का संदेश दिया। इसी क्रम में स्वयं सेवियों ने दुर्गापुरी चौराहे पर ‘नशा जीवन की दुर्दशा’ थीम पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका उददे्श्य क्षेत्रीय जनता को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक करना था।
द्वितीय दिवस पर स्वयंसवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर दिन की शुरूआत की तत्पश्चात् शिविर स्थल के आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान तथा रख-रखाव का कार्य, स्कूल प्रांगण में पानी के निकासी एवं कूडे़ की सफाई जैसे बिंदू मुख्य रहे। दिवस का समापन बौधिक सत्र के साथ हुआ।
इस अवसर पर संजय जोशी, रेखा देवी, कविता रावत, कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार, पुष्पा केष्टवाल, अनिल सैनी, किरन गुसाँई, आकांक्षा अधिकारी, ज्योति, प्रियंका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *