यूसर्क स्टेम लैब का हुआ शुभारम्भ
कोटद्वार। एकेश्वर विकास खण्ड के अन्तर्गत पब्लिक इण्टर कालेज सुरखेत में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र ( यूसर्क), देहरादून के सौजन्य से स्टेम लैब की शुरुआत करने के साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों का अभिविन्यास कार्यक्रम किया गया । यूसर्क स्टेम लैब का शुभारम्भ यू-सर्क की वैज्ञानिक डा० मंजू सुन्द्रियाल, सविता पोखरियाल और प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया । छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को जानकारी देते हुए डा० मंजू सुन्द्रियाल ने बताया कि विज्ञान को सरल और रोचक बनाने,विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरूचि पैदा करके मानव कल्याण हेतु विज्ञान को जन -जन तक पहुंचाने और उन्हें प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से यू-सर्क देहरादून के द्वारा राज्य के तेरह जनपदों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में लगभग 200 विज्ञान चेतना केन्द्र और स्टेम लैब स्थापित किये गये हैं। विद्यालय की यू-सर्क स्टेम लैब को आपूर्ति किये गये वैज्ञानिक उपकरणों व मॉडलों के विषय में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वैज्ञानिक डा० मंजू सुन्द्रियाल ने कहा कि प्रयोगात्मक तौर-तरीकों से किसी भी विषय को बेहतर ढंग से और आसानी से सीखने व समझने में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी के द्वारा विज्ञान शिक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए अनुकरणीय कार्य है। विद्यालय को वर्ष 2022-23 में यू-सर्क विज्ञान चेतना केन्द्र और वर्ष 2024 में स्टेम लैब की सौगात देने के लिए यू-सर्क की निदेशक प्रोफेसर डा० अनीता रावत, वैज्ञानिक डा० भवतोष शर्मा, डा० राजेन्द्र राणा, डा० ओ०पी० नौटियाल डा ० मंजू सुन्द्रियाल सहित समस्त यूसर्क परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार, कैलाश रावत , डा० तपेन्द्र बिष्ट, प्रकाश चन्द्र कैंथोला , नीरज रमोला, प्रमोद रावत, सतीश चन्द्र शाह, विजेता गडोई, कार्यालय सहायक धर्मेन्द्र रावत, मनवर सिंह चौहान, प्रेम सिंह, यशपाल रमोला ,जयेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह सहित एन .एस . एस . स्वयंसेवक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।