माता-पिताविहीन छात्रों को बांटी छात्रवृत्ति
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य एवम सांस्कृतिक मंच कोटद्वार के अध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल द्वारा माता-पिताविहीन 7 छात्रों को तीसरे चरण की छात्रवृत्ति प्रदान की। मंच के उपाध्यक्ष कै. पी एल खंतवाल ने कहा कि यह दूसरी छमाही के रूप में प्रति छात्र ₹ 3000/- नकद प्रदान किये गए हैं, छात्रों की सुविधा की दृष्टि से अध्यापकों एवम अभिभावकों के माध्यम से छात्रों तक छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। मंच के सचिव अजयपाल सिंह रावत ने बताया कि सुशांत कक्षा 6 शिशुमन्दिर जसोधरपुर, कशिश कक्षा 11राईका बनचुरी, दीपिका कक्षा 9 जे पी इंटर कालेज कोटद्वार, शैलेन्द्र कक्षा 10 राईका मठाली, अनुज कुमार कक्षा 12 व अखिल जुयाल कक्षा 9 केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है । कुल 56 माता-पिताविहीन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है ।