पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित हुआ राष्ट्रीय गणित दिवस
कोटद्वार। पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ ही गणित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्ध संचालक ब्रिजेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य डी सी एस नेगी तथा प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने रामानुजन के चित्र पर मार्ल्यापण करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबन्ध संचालक ब्रिजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि अत्यन्त निर्धन परिवार में जन्मे श्रीनिवास रामानुजन ने गणित के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करके विश्वपटल पर भारत को महिमामंडित किया। कहा कि निर्धन परिवार के जो बच्चे मेधावी होते हैं उनकी मदद के लिए कई सरकारी संस्थाएं और सामाजिक संगठन मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में कोई भी बच्चा निर्धनता के कारण अपने भीतर हीनभावना न पनपने दें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जीवन वृतान्त को बताते हुए कहा कि रामानुजन के द्वारा संख्या पद्धति ,पार्टीशन नम्बर , हायपर जियोमेट्रिक सीरीज और माक थीटा फंक्शन जैसे विषयों पर किये गये उनके कार्य का आज पूरा विश्व उनका ऋणी है । ईश्वर में गहरी आस्था रखने वाले रामानुजन का कथन था कि बिना ईश्वर की अनुभति के गणित का कोई अर्थ नहीं है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक प्रकाश चन्द्र कैंथोला ने बच्चों को रामानुजन हार्डी संख्या 1729 की व्याख्या करते बताया कि यह सबसे छोटी संख्या है जिसे दो संख्याओं के घनों के योगफल के रूप में लिखा जा सकता है। इस अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में गणित विषय में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं कु0 पुनीता पंत ( कक्षा -6 ) कु० जीविका कक्षा -7) शिव सिंह रमोला (कक्षा 8 ) कु० संजना कक्षा -9 ) अंशू रावत और आकाश ( कक्षा -10 ) प्रयास रमोला कक्षा -11 ) और कु० सानिया (कक्षा -12 ) को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रमोद रमोला , डा0 तपेन्द्र बिष्ट , सतीश चन्द्र शाह, नीरज रमोला , प्रकाश चन्द्र कैंथोला, प्रमोद रावत , विजेता गडोई सहित कार्यालय कार्मिक उपस्थित रहे।