अष्टम भरत महोत्सव का हुआ आगाज
‘डू समथिंग सोसायटी’ के तत्वावधान में अष्टम भरत महोत्सव का आगाज हुआ जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पं0 राजेन्द्र प्रसाद अण्थ्वाल राज्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, संस्था संरक्षक प्रकाश चन्द्र कोठारी, अध्यक्ष अजयपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष राजेन्द प्रसाद पंत, श्री रिपुदमन सिंह बिष्ट, शंकर दत्त गौड़ प्रणिता कण्डवाल, सुरेन्द्र लाल आर्य द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर पं0 राजेन्द्र प्रसाद अण्थ्वाल ने डू समथिंग सोसाइटी को बधाई देते हुए उनके इस सार्थक प्रयास को छात्र-छात्राओं के सर्वागींण विकास के लिए एक अच्छा मंच बताया, जिसने बच्चों के अन्दर छुपी हुई कला को सबके सामने प्रदर्शित करने का मौका दिया। साथ ही उन्होंने कण्वनगरी-कोटद्वार को राश्ट्रीय पटल पर कहीं खो जाने के लिए भी खेद व्यक्त किया कि भारत जैसे महान देश को उसकी पहचान दिलाने वाले चक्रवर्ती सम्राट भरत को समाज भूलता जा रहा है किन्तु डू समथिंग सोसायटी इस कार्य में निरंतर प्रयासरत् है कि कण्वनगरी-कोटद्वार को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई जा सके। इस अवसर पर प्रथम योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहाँ विभिन्न विद्यालयों के 24 ग्रुपों से आये हुए नन्हे बच्चों ने अपनी योग कौशल द्वारा विभिन्न मुद्राओं के प्रदर्शन से दर्शकगणों को अपनी ओर आकर्शित किया जिसमें जूनियर वर्ग में सेण्ट जोसेफ कॉनवेन्ट स्कूल ने प्रथम स्थान, फैमिली योगा गु्रप ने द्वितीय स्थान तथा शिवओम ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन केटेगरी में ओमजी अग्रवाल गु्रप, जीजीआईसी कण्वघाटी तथा ई-टेक्नोमाइन गु्रप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया, आज का ‘उत्तम योगी’ का खिताब सार्थक कण्डवाल तथा ‘उत्तम योगिनी’ का खिताब ईशा को मिला। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रियंका कण्डवाल, अर्चना भट्ट तथा भावना नेगी ने निभाई। वहीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने आत्मरक्षा के विभिन्न कलाओं के माध्यम से खुद की रक्षा करना दिखाया। इसी क्रम में दिन की अन्य प्रतियोगिता वॉलीबॉल रहीं जिसमें विभिन्न स्कूल से 23 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें निर्णायक की भूमिका में भास्कर नेगी, राहुल शर्मा, प्रतिभा कराकोटी, मनमोहन, संतोष ध्यानी, सागर रावत,पवनीश चन्दोला रहे। स्लो साइकिल रेस में रोहित अग्रवाल स्कूल के हेंमत, एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के शौर्य खत्री तथा एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी के प्रियांशु असवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। भरत महोत्वस में दिन अन्य प्रतियोगिताओं में सुलेख प्रतियोगिता, तथा इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता को भी सम्पन्न किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में कण्वनगरी-कोटद्वार से आयी हुई 21 कीर्तन मंण्डलीयों ने आज कीर्तन के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया जिसमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में कीर्तन मंडलीयों को सम्मानित करते हुए ‘डू समथिंग सोसायटी’ ने प्रत्येक कीर्तन मंडली को पुरस्कार स्वरूप 500 रू0 की धनराशि भी भेंट की। इसी क्रम में उत्तराखण्ड के प्रथम डी0लिट्0 डॉ0 पीताम्बर दत्त बडथ्वाल की 124 वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र के लिए विशिश्ट कार्य करने के लिए प्रो0 सुमित्रा कुकरेती को डू समथिंग सोसायटी तथा साहित्यांचल के द्वारा पूज्य गोदावरी-देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, कण्वनगरी-कोटद्वार के ए0एस0पी0 चन्द्र मोहन सिंह नेगी एवं कण्वनगरी कोटद्वार की निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमें उन्हें फूलमालाएं, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, सिन्धु कोठारी, विपिन जदली, संजय जोशी, कविता रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, धीरेन्द्र कण्डारी, सूरज रमोला, विपिन सिंह रावत, इन्दु ढौंडियाल, ईरा बं्रडन, नीरज नेगी, चन्द्र्र प्रकाश नैथानी, प्रवीन थापा, दीपक सुयाल, मनीष भट्ट, अवनीश अग्निहोत्री, नरेश थपलियाल, सचिन हिन्दुस्तानी, प्रियांशु भट्ट तथा नितिन वर्मा आदि उपस्थित रहे।