शिव द्वारिका स्मृति वालीबाल टूर्नामेन्ट ट्राफी का हुआ आयोजन
धौलखेतखाल इण्टर कॉलेज रहा विजयी
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लाक के अन्तर्गत धौलखेतखाल इण्टर कॉलेज में 29 तथा 30 नवम्बर को दो दिवसीय शिव द्वारिका स्मृति वालीबाल टूर्नामेन्ट ट्राफी का आयोजन किया गया। कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी अपने माता-पिता की स्मृति में हर साल इस आयोजन को आयोजित करते हैं। लैन्सडौन विधायक महन्त दलीप रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वालीबाल टूर्नामेन्ट में इण्टर कॉलेज धौलखेतखाल, ग्राम असनखेत, कन्दोली, टाइटन, बरस्वार, चुण्डाई, जयहरीखाल, ढकसुण आदि स्थानीय 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फॉइनल मैच में इण्टर कॉलेज धौलखेतखाल ने ग्राम कन्दोली की टीम को 21-18, 21-19 से हरा कर ट्राफी अपने नाम कर ली। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेण्टल सेन्टर के कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर विनोद नेगी, बीएसएम, के प्रतिनिधि मेजर अभिषेक डोगरा तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रतिभा डोगरा ने विजयी तथा उपविजेता टीम को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र तथा अन्य पुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश थपलियाल ने 50 जरूरतमन्द छात्रों को गर्म स्वेटर प्रदान किये।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष कै0 पीएल खन्तवाल, सचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य दीनदयाल भारद्वाज, पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, राजेन्द्र प्रसाद पन्त, किरण बौंठियाल, दिनेश चन्द्र ध्यानी, आशीष कोटनाला, प्रेम सिंह चौहान, खेल शिक्षक सूरज सिंह रमोला, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, सुनील रावत, स्थानीय ग्रामीण तथा विद्यालय की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।