ग्राहक जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Spread the love


नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर तथा नागौर में आर. जे. रमेश के संचालन में 4 तथा 5 दिसम्बर को कंज्यूमर अवयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान द्वारका नगर सेवा केंद्र संचालिका बी के रूपा बहन ने दी। उन्होंने बताया कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की और से दो दिवसीय कंज्यूमर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अजमेर और नागौर में हुए कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से मधुबन रेडियो के आर जे रमेश ने वर्तमान समय में इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन आदि में हो रही धोखाधड़ी के प्रति उपस्थित जनों जानकारी दी। साथ ही कुछ जरूरी उपाय बताते हुए कहा कि हमें डरना नहीं है कुछ भी छिपाना नहीं है और जरूर कंप्लेंट दर्ज करानी है ताकि धोखाधड़ी करने वालों का हौसला टूटे। फ्रॉड कॉल्स को और मैसेज को स्टॉप करने के लिए डीएनडी एप्लीकेशन अवश्य उपयोग करें और धोखाधड़ी होने पर 1930 पर अवश्य कंप्लेंट करें। सरकार द्वारा बनाई गई संचार साथी वेबसाइट का उपयोग भी अवश्य करें ताकि हम सभी अपडेट रह सकें। पंचशील सेवा केंद्र संचालिका बीके ज्योति बहन ने बताया कि आर जे रमेश द्वारा यह कार्यक्रम वृंदावन स्कूल सेरेमनी स्कूल गुरु नानक स्कूल एवं ब्रह्माकुमारीज के द्वारका नगर एवं पंचशील सेवा केंद्र पर कराया गया जिसमें सैकड़ो विद्यार्थी, शिक्षक गण एवं बी के भाई बहनों ने लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *