ओ इंतजार और प्यार का ये मेल
आर जे रमेश
इंतजार है सागर गहरा और बेकरार
प्यार है किनारा जहां मिलती है इकरार
रात है अंधेरी लंबी और खामोश
सूरज की रोशनी वो जगमगाहट का जोश
इंतजार है तड़प जो दिल को जलाती है
शांति है प्यार जो मन को बहलाती है
सवाल है इंतजार जिनके जवाब नहीं
प्यार है जवाब जो हर सवाल मिटाती है
ओ इंतजार और प्यार का ये खेल
ओ इंतजार और प्यार का ये मेल
दर्द है इंतजार जो आंखों में बसा है
खुशी है प्यार जो चेहरे पर खिला है
धीरज है टूटा जो होने को होता है
प्यार है ताकत जो जिंदगी संभालती है
इंतजार है एक दिन फिर से आ जाएगा
प्यार है जो दिल में फिर से बस जाएगा
रास्ते हैं मुश्किल पर हम चलेंगे साथ
इंतजार है जिस पल का वो आएगा हाथों में हाथ
ओ इंतजार और प्यार का ये खेल
ओ इंतजार और प्यार का ये मेल