उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विधानसभा परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
देहरादून। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा के अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा परिसर की सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश केवल एक दिन का नहीं, है, बल्कि इसे लगातार आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने सभी से मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण के निर्माण की दिशा में काम करने का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। उधर, राज्य के सभी जिलों में स्वच्छता अभियान के तहत् कार्यक्रम आयोजित किये गये। पौड़ी में अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने परसुंडाखाल में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर स्वच्छता का संदेश दिया, जबकि पी०आर०डी० स्वयं सेवकों के द्वारा मंडल मुख्यालय स्थित कंडोलिया, टेका रोड एवं ल्वाली रोड में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। उत्तरकाशी जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विकास भवन परिसर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाये रखने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।