लक्सर विकासखण्ड के एक ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया गया
हरिद्वार। आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में हरिद्वार जिले के लक्सर ब्लॉक के एक ग्राम विकास अधिकारी को विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार किया है। थाना सतर्कता अधिष्ठान देहरादून में पंजीकृत मुकदमे की विवेचना में आरोपित ग्राम विकास अधिकारी से पूछताछ की गई। रामपाल की एक जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2018 तक वैध स्रोतों से अर्जित आय डेढ़ करोड़ से अधिक व कुल व्यय छह करोड़ से अधिक प्राप्त हुए हैं, जो कुल आय से लगभग चार करोड़ बहत्तर लाख अधिक पाया गया। इसके अलावा आय को लेकर रामपाल संतोषजनक तथ्य नहीं दे सका। विवेचना व तथ्यों के आधार पर शासन की ओर से आरोपित रामपाल के विरुद्ध न्यायालय में अभियोजन चलाए जाने की अनुमति मिलने के बाद उसे हिरासत में लिया गया।