उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला छह माह का सेवा विस्तार
देहरादून। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। उन्हें दूसरी बार छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है। इससे पहले अप्रैल से उन्हें 6 माह के लिए पहला कार्यकाल विस्तार मिला था, जो 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा था। केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार संबंधी राज्य सरकार के 8 अगस्त को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि श्रीमती रतूड़ी ने इसी साल पहली फरवरी को मुख्य सचिव पद का दायित्व संभाला था। वे ऐसी पहली महिला हैं, जो उत्तराखंड में मुख्य सचिव बनीं।