सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच सुचारू हुई भारी वाहनों की आवाजाही
देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहनों को भी गौरीकुंड जाने दिया जा रहा है। आज आवश्यक सामग्री, खाद्य आपूर्ति और गैस सिलेंडर के वाहन को गौरीकुंड भेजा गया। यातायात व्यवस्था सुचारू होने से स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिली है। तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए संबंधित विभाग भी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इस बीच, मौसम ठीक होने के साथ ही बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इज़ाफा हो रहा है। अब तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।