धूमधाम से मनाई भूदान आंदोलन के प्रणेता भारतरत्न आचार्य विनोवा भावे की 129 वीं जयंती

Spread the love


कोटद्वार। गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवम कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वोदय के संस्थापक ,भूदान आंदोलन के प्रणेता भारतरत्न आचार्य विनोवा भावे की 129 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। गांधी, विनोवा व जयप्रकाश नारायण के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वोदय विचारों के प्रवाह हेतु वयोवृद्ध गांधीवादी सूर्यनारायण पांडे को ’’विनोवा भावे स्मृति सम्मान-2024“ से सम्मानित किया गया। एमकेवीएन कण्वघाटी की छात्रा कुमारी कृष्णा को नशाबंदी पर दिए गए प्रभावशाली भाषण के लिए पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुए गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ’सर्वोदयी पुरूष’ ने कहा कि, गांधीजी की प्रेरणा से आचार्य विनोवा भावे ने 13 मार्च 1948 को सर्वोदय समाज का गठन किया था। जिसका उद्देश्य सत्य व अहिंसा पर आधारित ऐसा समाज बनाना जिसमें जात-पात न हो, जिसमे किसी को भी शोषण करने का मौका न हो, समता व सर्वधर्म समभाव का विस्तार हो,जिसमे समूह व व्यक्ति दोनों को विकास करने का पूरा अवसर हो। मुख्य अतिथि जनार्दन बुडाकोटी ने कहा कि आचार्य विनोवा भावे ने 1951 में भूदान की स्थापना की जिससे पूरे देश मे भूमिधरों से भूमि दान लेकर भूमिहीनों में आबंटित की गई उन्होंने कहा कि विनोवा जी के योगदान को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । सभा को श्रीमति लक्ष्मी देवी, कैप्टन पीएल खंतवाल (सेनि),डॉ. बी सी शाह, मंजू रावत रिपुदमन बिष्ट, शूरवीर खेतवाल,विनय रावत, इंदु नौटियाल, धर्मपाल सिंह बिष्ट आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमकेवीएन के निदेशक प्रकाश चंद्र कोठारी ने व संचालन डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ’सर्वोदयी पुरूष’ व शूरबीर खेतवाल ने किया। कार्यक्रम मे पूर्व प्रधान अनिल कुमार, दीपा देवी, दीपक कुकरेती, नेत्र सिंह रावत, डॉ. गीता रावत शाह, बृजेन्द्र सिंह, प्रियांशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *