नशा मुक्त, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड की पहल पर गोष्ठी का आयोजन
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में अध्यापक एवं अभिभावको की एक गोष्ठी आयोजन किया गया। जिसकी थीम ‘‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ रखी गई। इस गोष्ठी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं और छात्र-छात्राओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के विषय में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक कराना है। यह गोष्ठी शिक्षा निदेशक उत्तराखण्ड के निर्देश पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रखने हेतु चलाये जाने वाले अभियान के तहत आयोजित की गई। प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ, विद्यालय के प्रबंध निदेशक, प्रकाश चन्द्र कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली तथा प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल के द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। गोष्ठी में कण्वनगरी कोटद्वार की विभिन्न समाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। गोष्ठी में कै0 पी0 एल0 खंतवाल, रिपुदमन सिंह बिष्ट ने भी अपने विचार प्रकट किये।
सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कै0पी0एल0 खंतवाल ने कहा कि अधिकांश युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। हमें नशामुक्त समाज का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा की नशामुक्ति अभियान चलाने, गोष्ठी और रैली द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा सकता है। इस अवसर पर जे0पी0 बूड़ाकोटी ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से नशा न करने की अपील की। उन्होंने कहा की बच्चे, माता-पिता के आचरण को ही अपनाते हैं अगर घर पर कोई नशा करता है, तो बच्चे उससे प्रभावित होकर नशा करना सीखते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने छात्र-छात्राओं को इस भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि नशा, स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है इससे स्वास्थ्य पर तो कुप्रभाव पड़ता ही है साथ ही समाज में भी उस व्यक्ति का सम्मान नष्ट हो जाता है। इसी प्रकार नशा, समाज के लिए भी एक सामाजिक कुरीति के रूप में पनप रहा है अगर समय रहते इसकी रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाये गए, तो यह समाज में भयावह स्थिति पैदा कर देगा। इसलिए नशा बिलकुल न करें।
प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल ने गोष्ठी में आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया साथ ही एमकेवीएन परिवार की ओर से आगे भी इसी प्रकार समाज को जागरूक करने के लिए हर सम्भव प्रयत्न करने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के जर्नादन प्रसाद ध्यानी, आभा डबराल, आर0 पी0 पंत, सुरेन्द्र लाल आर्य, नेत्र सिंह रावत, विनय किशोर, नितिश कुमार, अशोक जखमोला, पुष्कर कुमार, विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाएँ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।