जन्माष्टमी के अवसर पर गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान धर्मिष्ठा, द्वितीय मीणा वाघेशिया और तृतीय कल्पना पटेल
जूनियर वर्ग में प्रथम मोनालिसा मलिक, द्वितीय जान्हवी जैन, शिवा राव और तृतीय स्थान राहुल त्रिवेदी
सूरत। जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज रामनगर रांधेर सेंटर और रेडियो मधुबन के द्वारा ‘आपकी आवाज, आपकी पहचान’ गायन प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर तथा जूनियर वर्ग के दो ग्रुप बनाए गए। प्रतियोगिता में सूरत शहर के आसपास के कलाकारों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मोनालिसा मलिक, द्वितीय जान्हवी जैन, शिवा राव और तृतीय स्थान राहुल त्रिवेदी ने हासिल किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान धर्मिष्ठा, द्वितीय मीणा वाघेशिया और तृतीय कल्पना पटेल ने जीता। गायन प्रतियोगिता के बाद जन्माष्टमी के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायक नीलम प्रियदर्शनी ने अपने आवाज से सभी का दिल जीत लिया उन्होंने अलग-अलग अंदाज में मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। लाड़की बालिका आश्रम और ब्रह्माकुमारीज के कलाकारों ने नृत्य सादर किया तो दहीहंडी का विशेष आकर्षण रहा। प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने पर वृद्ध आश्रम के ग्रुप को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिये गये। सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी लीला दीदी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा मंच का संचालन माउंट आबू के आर जे रमेश भाई ने किया।