कुमारी मोनिका का सहायक प्रोफेसर के पद पर हुआ चयन
कोटद्वार। कोटद्वार निवासी कुमारी मोनिका सुपुत्री भूपेंद्र नाथ का लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर चयन होने पर शैलशिल्पी विकास संगठन ने कुमारी मोनिका की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की गई,
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा की कुमारी मोनिका ने अपनी अनवरत लगन एवम् मेहनत से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर उन तमाम लड़कियों को प्रेरित करने का काम किया है जो शिक्षित होकर उच्च शिक्षा विभाग में सेवारत होने का प्रयास करती हैं।
कुमारी मोनिका ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय घमंडपुर से इंटर किया, तदुपरांत राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से अर्थशास्त्र विषय से एमए करने के बाद नेट क्वालीफाइड किया था। वे अपने बैज में अर्थशास्त्र विषय की टॉपर रही हैं, वर्तमान में कुमारी मोनिका विगत 6 वर्षों से राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में कार्यरत हैं।