शहीदों की स्मृति में किया पौधरोपण
ऋषिकेश। सामाजिक संस्था श्रीगंगा सलाण जन कल्याण समिति वीरभद्र ऋषिकेश ने शहीदों की चिर स्मृति में प्राथमिक विद्यालय बापू ग्राम में वृहत्त वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में शहीदों की पुण्य स्मृति में पूर्व पार्षद सुन्दरी कण्डवाल के संयोजन में संस्था संरक्षक डा0 शशि कण्डवाल, अध्यक्ष अरूण केष्टवाल ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, आंवला, नीम, अशोक, आदि पौधों का रोपण किया गया। संस्था ने पौध संरक्षण की स्वयं जिम्मेदारी ली है। इस अवसर पर रोपित पौध को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर के. पी. कण्डवाल, नरेन्द्र जुगराण, बी. सी. ग्वाड़ी, जयपाल नेगी, संजीव जुगराण, शशि रावत, सुल्तान सिंह चौहान, आनन्द प्रकाश आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव सुधाकर थपलियाल ने किया।