विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वृक्षारोपण कर प्रकृति को हर-भरा रखने का दिया सन्देश
नैनीताल : प्रदेश में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान और हरेला महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 50 लाख से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं, जबकि पूरे वर्ष में करीब 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान आम, सेब, अमरूद, केला, लीची समेत विभिन्न फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में फलदार वृक्षों के अलावा विभिन्न जंगली वृक्ष भी रोपे जा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का सन्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान हमें न केवल हमारे पर्यावरण की सुरक्षा करने का अवसर देता है, बल्कि इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित करता है। उधर, ऋषिकेश के मीडिया कर्मियों ने नगर निगम प्रशासन के साथ सामाजिक सरोकार के तहत पौधारोपण अभियान चलाया। इस अवसर पर अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में समाज की अहम भूमिका है। पौधे लगाने के साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी जागरूक समाज की है।