आर जे रमेश ने बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति किया आगाह

Spread the love

नई दिल्ली। राजस्थान के गोगुन्दा, छापरा और पिंडवाड़ा शहरों में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्राई के सहयोग से आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों मे छापरा, गोगुन्दा और पिण्डवाडा के सरकारी स्कूलों के बच्चों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी गयी। माउंट आबू से पधारे आर जे रमेश भाई ने वर्तमान में भारत सरकार के ट्राई के द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा मोबाइल से जितने फायदे हैं उतने अब नुकसान भी होते नजर आ रहे हैं, कोरोना के समय ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत फायदा हुआ परन्तु अभी बच्चे मोबाइल पर ही अपना सारा समय बर्बाद करते नजर आ रहे हैं जिससे उनका भविष्य बिगड़ रहा है। बच्चे आनलाइन गेम खेलने के लिए कई एप्लीकेशन डाउनलोड करते इस समय फर्जी ऐप डाउनलोड करने से बैंक का खाता खाली हो जाता है । उन्होंने कहा कि फर्जी कॉल रोकने के लिए डी एन डी 3.0 ऐप को डाउनलोड करें। जितना हो सके शॉपिंग ऑनलाइन करते समय सतर्क रहे।
डॉ. अजय शुक्ला ने मनोविज्ञान के आधार से बच्चों को मार्गदर्शन किया उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ाने की कुछ टिप्स बताएं साथी खेल-खेल में अच्छे स्टूडेंट की निशानियां समझाई ।
माउंट आबू से पधारे वैशाली दीदी ने बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया। राजयोग मेडिटेशन बच्चे भी कर सकते हैं जिससे उनका मन पढ़ाई में एकाग्र हो जाता है उन्हें नैतिक मूल्य की शिक्षा देकर मेडिटेशन भी सिखाया।
अलग-अलग स्कूलों में चले इन कार्यक्रमों का ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने संचालन किया तथा स्कूल के प्रिंसिपल कुंदन सिंह और जितेंद्र ने भी सभी का आभार व्यक्त करके माउंट आबू में होने वाले ब्रह्माकुमारिज के राष्टी्रय शिक्षा प्रभाग के प्रोग्राम में आने का निमंत्रण स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *