उदयरामपुर नयावाद किसान समिति के वार्षिक चुनाव सम्पन्न
कोटद्वार। उदयरामपुर नयावाद किसान समिति की वार्षिक बैठक खुले खेतों आयोजित की गयी। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष चन्द्र सिंह व संचालन समिति के संस्थापक सचिव डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ’सर्वोदयी पुरूष’ ने किया ।
इस अवसर नए फसली चक्र के लिए समिति के चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमे संरक्षक निवर्तमान पार्षद वार्ड नम्बर 34 विवेक शाह, अध्यक्ष चन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पूर्व बीडीसी मेंबर जयकृष्ण, महासचिव डॉ. सुरेन्द्रलाल आर्य ’सर्वोदयी’ (लगातार 31 वीं बार), कोषध्यक्ष कुंदन सिंह चुने गए, जबकि वीरेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह खन्ना, चंडी प्रसाद, मदन सिंह, नरदेव, अनिलसिंह, प्रेमसिंह, प्रतापसिंह सदस्य चुने गए । अमरदेव को चौकीदार चुना गया ।
इस अवसर पर किसानों द्वारा सिंचाई विभाग से अपील की गई कि बरसात आने को है ऐसी स्थिति में मृग विहार के अंदर माइनर गूल की मरम्मत , सफाई एवम उदयरामपुर नयावाद की टूटी फूटी गूलों की मरम्मत की जाए ताकि धान की रोपाई समय से सुनिश्चित हो सके ।
किसानों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मालन नदी के पुल को टूटे हुए 11 माह पूरे हो गए है तथा दिसंबर तक बनने के आसार नहीं हैं, बरसात सिर पर है एक बारिश होते ही सारे वैकल्पिक मार्ग धराशायी हो जाएंगे जबकि मालन पार सिडकुल, औद्योगिक क्षेत्र, दर्जनों विद्यालय, दफ्तर आदि एवम मुख्य बाजार कोटद्वार है जिस कारण हज़ारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है ऐसी स्थिति में ’मवाकोट – कण्वाश्रम – कण्वघाटी मार्ग ही एकमात्र विकल्प है’, शासन – प्रशासन से मांग की गई कि मवाकोट – कण्वाश्रम मार्ग का शीघ्र ही डामरीकरण , विधुतीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाए जिससे बरसात में आवागमन ठीक से हो सके ।
सभा मे महेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, चंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह,प्रताप सिंह तथा अनेक स्थानीय महिलाएं शामिल थीं ।