Monkey Attack : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बंदरों का आतंक, स्कूल की कक्षाओं में घुसकर छात्रों पर कर रहे हमला
रुद्रप्रयाग: Monkey Attack : नगर पंचायत ऊखीमठ में बंदरों के आतंक की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को बंदरों का झुंड राइंका ऊखीमठ की एक कक्षा में घुस गया, जिससे वहां छात्रों का शोरशराबा शुरू हो गया। जैसे-तैसे विद्यालय प्रशासन ने वहां से बंदरों को भगाया। पीटीए अध्यक्ष ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।
आए दिन सामने आ रही बंदरों के हमले की घटनाएं
नगर पंचायत ऊखीमठ में आए दिन बंदरों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे नगरवासी दहशत में जीने को मजबूर हैं। बंदरों के झुंड स्कूली बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों पर हमले कर रहे हैं, जिससे उनका अकेले निकलना मुश्किल हो गया है।
पिछले माह 12 से अधिक व्यक्तियों को काट चुके बंदर
स्थिति यह है कि बंदर कक्षाओं में घुसकर छात्रों को काटने के लिए भाग रहे हैं। जैसे-तैसे विद्यालय प्रशासन उन्हें भगा रहा है। क्षेत्र में बंदर विद्यालय के रास्तों एवं छतों पर झुंड बनाकर बैठे रहते हैं और आवाजाही करने वालों पर हमले कर रहे हैं। पिछले माह 12 से अधिक व्यक्तियों को बंदर काट चुके हैं।
बढ़ते हमलों को देखकर अभिभावक भी काफी परेशान
बंदरों के काटने की घटना में कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं लेकिन, नगर पंचायत एवं तहसील प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। साथ ही बंदरों के बढ़ते हमलों को देखकर अभिभावक भी काफी परेशान हैं।