Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री मोदी ने किया बेड़ू का जिक्र, औषधीय गुणों से भरपूर है उत्‍तराखंड का यह पहाड़ी फल

Spread the love

देहरादून : Mann Ki Baat : रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तराखंड के पहाड़ी फल बेड़ू का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले बेडू (Himalayan fig) का जिक्र किया। कहा कि वास्तव में बेडू स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा अनेक रोगों का शमन किया जाता है।

वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ प्रशासन के द्वारा बेडू के उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन व खनिज एवं वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

बेडू पाको बारो मासा, ओ नरणी काफल पाको चैता मेरी छैला… ये लाइनें प्रसिद्ध उत्तराखंडी लोकगीत की हैं। बेडू का फल खाने से कब्ज, तंत्रिका विकार, जिगर की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

पीएम मोदी की मन की बात में जिक्र आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान से फोन पर बात कर इस सराहनीय पहल के लिए जिला प्रशासन एवं जिले की जनता को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *