Facebook पर आपने जिनको कर रखा है Unfollow, उन्हें ऐसे करें Follow
टेक डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर सभी friends कहलाते हैं। लेकिन इस प्लैटफ़ार्म पर friends के साथ followers भी बनते हैं। ये followers आपके फेसबुक फ्रेंड्स भी हो सकते हैं और वो लोग भी जिन्हें आप fb पर आप अपना फ्रेंड नहीं बनाते तो वो आपके फ़ालोवर बन जाते हैं।
जब आप किसी को फॉलो करते हैं तो उसकी फेसबुक फीड आपको भी दिखने लगती है। लेकिन उस व्यक्ति को अनफॉलो करने पर आप उसकी कोई भी एक्टिविटी नहीं देख सकेंगे।
ट्विटर की तरह फेसबुक पर भी आप किसी को भी फॉलो कर सकते हैं। इसी तरह फॉलो किए हुए व्यक्ति को आप unfollow भी कर सकते हैं। आप भविष्य में फिर से उस व्यक्ति को follow या unfollow कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फेसबुक पर अपने followers को तो देख ही सकते हैं। साथ ही आपने जिन लोगों को unfollow यानि फॉलो नहीं कर रखा है, उनको भी देखा जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप फेसबुक पर कैसे अनफॉलो किए गए लोगों की लिस्ट देख सकते हैं और चाहे तो वहां से उन्हें फॉलो भी कर सकते हैं।