आकाश बडोला हुए सम्मानित

Spread the love

कोटद्वार। नेसकॉम व भारत सरकार के एनआईसी में सेवारत आकाश बडोला को उनकी शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किया है। ज्ञात हो कि, एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी के पूर्व छात्र रहे हैं तथा उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी से की है। आकाश बडोला ने एथिकल हैकिंग में इन्टेल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, क्विकहील, ई0सी0 काउंसिल साइप्रेरी जैसी कम्पनियों से सर्टिफायड होकर ईसेट व यूपीआई के साथ प्रोजेक्ट के उपरांन्त, आकाश अभी नेसकॉम व भारत सरकार के एनआईसी को सेवा दे रहे हैं। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को हैकिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सम्बंधित जानकारियाँ देकर जागरूक भी कर रहे हैं। हाल ही में डिजिटल इडिया के तहत आयोजित वेबिनार में देश भर से 5000 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया जिन्हें आकाश बडोला द्वारा सम्बोधित किया गया। आकाश बडोला ने कई मल्टीनेशनल कम्पनियों के साथ ही स्काई सेक्यूरिटी नाम से अपनी कम्पनी भी संचालित करनी प्रारम्भ कर दी है। उनकी उपलबधियों के चलते एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ने आकाश बडोला का जोरदार स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर उन्हें फूलमाला, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आकाश बडोला के उत्कृष्ट मुकाम हासिल करने पर प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने उनको बधाई दी। इस अवसर पर आकाश बडोला ने कहा कि उनके माता-पिता, विद्यालय अनुशासन सहित उचित एक्सपोजर मिलने के कारण वह इस मुकाम तक पहुँच पाए। अपने अभिभाषण में आकाश बडोला ने अपने स्कूल के दिनों को याद कर कहा कि लगन और मेहनत के दम पर आप नई-नई ऊँचाईयों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर विषेष रूप से एमकेवीएन के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर पाने के अवसर दिये जाने की बात को अपने सम्बोधन में रखा। स्कूल असेम्बली में छात्र-छात्राओं से बिना प्रेशर लिये रेगूलर तैयारी कर अपना भविष्य बनानें की बात कही। आकाश ने बताया कि वे सामान्य से भी कम अंक लाया करते थे किन्तु टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जाकर देश के लिए कुछ करने की इच्छा उनके मन में हमेशा से रही आज हैकिंग को समझकर सही इस्तेमाल करते हुए डिजिडल इंडिया कार्यक्रम को सही दिशा दी जा सकती है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी का धन्यवाद किया कि एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल जैसा अनुशासित व उच्चकोटी की शिक्षा देने वाला स्कूल छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ा सकता है। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने भी आकाश बडोला के इस मुकाम पर पहुँचने पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ बच्चों को भी इसी प्रकार अध्धयन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हल्दूखाता निवासी आकाश बडोला के पिता अनिल बडोला एक दुकान चलाते हैं व माता कुसुम बडोला ग्रहणी हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, राजेन्द्र कुमार, प्रिया कुकरेती, नितिश कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *