यमकेश्वर तहसील में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

Spread the love

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत कुनाउ चौड़ क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर में गुर्जर समुदाय के साथ-साथ स्थानीय लोगों की शिकायतों की सुनवाई की तथा विभिन्न विभागों को समाधान हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग और डेयरी विभाग को संयुक्त रूप से पशुधन का टीकाकरण व बीमा करवाने तथा उत्पादित हो रहे दुग्ध से बनाये जाने वाले विभिन्न उत्पादों को तैयार करने हेतु स्थानीय लोगों को सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं के साथ समन्वित करते हुए गुर्जर समुदाय को लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने गुर्जर समुदाय को किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पशुधन रोग नियंत्रण व दुग्ध उत्पादन बढ़ावा इत्यादि का प्रॉपर प्लान बनाने के पशुपालन, डेयरी और लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग को प्रेग्नेंट महिलाओं और छोटे बच्चों का आंगनबाडी केंद्रों पर पंजीकरण कराते हुए उनका प्रॉपर टीकाकरण काउन्सलिंग ओर परिवार नियोजन जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जागरूकता कैंप लगाने अथवा लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो प्रेग्नेंट महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत आती है, उनकी नियमित निगरानी करें साथ ही ऐसे छोटे बच्चे जो किसी कारणवश शारीरिक डिफैक्टेड है, उनका चिकित्सीय परीक्षण करते हुए समय से इलाज करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के समन्वय से गुर्जर समुदाय के बच्चों के लिए विद्यालय, बाल विकास के समन्वय से आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायतीराज विभाग के समन्वय से परिवार रजिस्ट्रर पंजीकरण तथा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शासन से उचित मार्गदर्शन लेने तथा तद्नुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गुर्जर समुदाय को होम डिलीवरी की जगह संस्थागत डिलीवरी करवाने, बच्चों और महिलाओं का प्रॉपर टीकारण करवाने तथा दुग्ध उत्पादन को व्यापक पैमाने पर उत्पादित करने के लिए विभिन्न विभागों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। आयोजित शिविर में जिलाधिकारी के समक्ष ही पशुपालन विभाग द्वारा 150 से अधिक पशुधन का टीकाकरण किया गया। शिविर में स्थानीय लोगों को 108 जन्म प्रमाण पत्र, 23 राशन कार्ड तथा 34 आधार कार्ड बनाये गये।
बहुउद्देशीय शिविर में चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला सहकारी बैंक, समाज कल्याण, पशुपालन, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, शिक्षा विभाग, एसबीआई, उद्यान विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोंगों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी ने गुर्जर समुदाय की संस्कृति के संरक्षण के लिए स्थानीय समुदाय से तथा संस्कृति विभाग से गुर्जर समुदाय के कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा उनकी वेशभूषा इत्यादि का डॉक्यूमेंटेशन कराने की बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी ने गुर्जर समुदाय के स्थानीय गायक मोहम्मद रफी के गायन की प्रशंसा की, जिलाधिकारी ने गायक द्वारा बनाये गये यूट्यूब चैनल ‘मोहम्मद रफी वन गुर्जर उत्तराखण्ड‘ की तारीफ भी की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला सहित संबधित अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *