आगामी 10 अप्रैल को कोटद्वार में आयोजित होगा रोजगार मेला
कोटद्वार। आगामी 10 अप्रैल को कण्वनगरी कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि, 10 अप्रैल को श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, पदमपुर देवी रोड़ में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। रोजगार मेले में योग्यताधारित नव युवक-युवतियों को रोजगार मिल सकेगा। विज्ञप्ति में योग्यता धारित युवक-युवतियों से आवाहन किया गया हे कि, मेले में प्रतिभाग कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।