रेडियो मधुबन के द्वारा शिरडी में आयोजित की गयी गायन प्रतियोगिता

Spread the love

मांऊट आबू। रेडियो मधुबन के द्वारा शिरडी के पास कोपरगांव में आत्मा मालिक कॉलेज में गायन प्रतियोगता का आयोजन किया गया। यहां ओपन राउंड में 70 विद्यार्थिओं ने भाग लिया था और उस में से 12 विद्यार्थी फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए, चयनित प्रतिभागियों का कार्यक्रम 11 जनवरी को आत्मा मालिक कॉलेज के ऑडिटोरियम में शाम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बी के सरला दीदी कोपरगाव की संचालिका और नंदकुमार सूर्यवंशी प्रेजिडेंट विश्वात्मक जंगली महाराज आश्रम ट्रस्ट, कोकामथान उपस्थित थे। विद्यार्थों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की टैलेंट को तराशना और उसको बनाये रखना है लेकिन साथ-साथ नैतिक मूल्य जीवन में कम न हो इसका भी ध्यान रखें। नैतिक मूल्यों से ही हमारा जीवन मूल्यवान बनेगा इसके लिए राजयोग अपनाये और मूल्य सम्पन जीवन का आनंद पाएं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र का खोली डांस और बी के तुकाराम भाई ने ईश्वर अपने साथ है तो डरने की क्या बात है, गीत गाकर विद्यार्थों को प्रेरित किया और इडियन डोल की आम्रपाली ने भी एक सूंदर गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट आर जे रमेश (रेडियो मधुबन) ने वितरित किये। उसके बाद विनर्स ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की और साथ साथ मेडिटेशन और मूल्य को अपने जीवन में समय देंगे ऐसा संकल्प लिया। तथा 3 मिनिट मेडिटेशन के साथ कार्यक्रम सम्प्पन हुआ। वॉइस् ऑफ़ आत्मा मालिक इस प्रोग्राम के जज चवण योगिराज और केतन जी थे। ये संगीत के बहुत अच्छे अनुभवी और संगीत के मास्टर्स हैं वे  अभी भी बहुत बच्चों को सिखा रहे है और उनसे सीखे हुए बच्चे संगीत में अच्छा प्रदर्शन रहे हैं। कार्यक्रम में अनुजा जाधव प्रथम, यशराज शिंदे द्वितीय, नंदिनी धोंडे तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर बी के सरला दीदी ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *