एमकेवीएन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ शुभारम्भ
कोटद्वार। एमकेवीएन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का राजकीय कन्या विद्यालय घमंडपुर में शुभारम्भ, मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद, सौरभ नौडियाल एवं विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इसके उपरान्त विद्यालय के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विपिन सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि सौरभ नौडियाल का माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। अपने उद्धबोधन में सौरभ नौडियाल ने स्वयंसेवियों को अनुशासन व कठिन परिश्रम को करने से भविष्य में होने वाली उन्नति के बारे में बताया गया। उन्हांने बताया की अनुशासन ही वह एकमात्र साधन है, जिससे की अपने भविष्य को संवारा जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार, पुष्कर कुमार, विपिन सिंह रावत, अनिल सैनी, चंचल बलूनी एवं एमकेवीएन राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी मौजूद थे ।