दैनिक जयन्त के सम्पादक नागेन्द्र उनियाल से छात्र-छात्राओं ने सीखे पत्रकारिता के गुर
डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राओं ने दैनिक जयंत न्यूज़पेपर की प्रिंटिंग प्रेस का शैक्षणिक भ्रमण कर सीखे पत्रकारिता के गुर
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बीजेएमसी के छात्र-छात्राओं ने दैनिक जयंत न्यूज़पेपर की प्रिंटिंग प्रेस का शैक्षणिक भ्रमण कर दैनिक जयन्त के सम्पादक नागेन्द्र उनियाल से पत्रकारिता के गुर सीखे। इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने ऑफसेट ओरिएंट मशीन में न्यूज़पेपर निकलने की पूरी प्रक्रिया को देखा। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक एवं दैनिक पत्र के सम्पादक नागेंद्र उनियाल ने सभी छात्र-छात्राओं को जर्नलिज्म की बारीकियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस के इतिहास के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया साथ ही साथ प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया। सभी मशीनों में किस प्रकार कार्य किया जाता है, 1 घंटे में कितनी कॉपी न्यूज़पेपर की प्रिंट होकर तैयार हो जाती हैं, कितने लोग मशीन पर काम करते हैं, फील्ड वर्क एवं ऑफिशियल वर्क के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण से छात्र छात्राओं को उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित कार्यों को प्रत्यक्षतः देखने का अवसर मिलता है और उनकी रोजगार परख क्षमता में वृद्धि होती है।
पाठ्यक्रम की समन्वयक डॉ प्रीति रानी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत रुचि लेकर पूरी प्रक्रिया को समझा और उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राऐं शैक्षिक भ्रमण पर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक नागेन्द्र उनियाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आकाशवाणी के पूर्व निदेशक चक्रधर कंडवाल एवं पत्रकार अनुपम भारद्वाज ने भी न्यूज़पेपर की महत्ता एवं रोजगार के अन्य अवसरों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर बीजेएमसी के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।