द्वितीय दिवस के खेल आयोजन में बच्चों में रहा उत्साह
कोटद्वार। विकास खंड जयहरीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों की शरद कालीन/शीतकालीन खेल प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस के आयोजन के अवसर पर बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। द्वितीय दिवस के खेल आयोजन में रणवीर सजवान, ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अथितियों में ज्येष्ठ प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, राज्य आन्दोलनकारी महिपाल सिंह रावत, रोहन नेगी, जिला पंचायत सदस्य पूनम नेगी, जिला पंचायत सदस्य टसीला के प्रतिनिधि के रूप में, क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि बिष्ट, ग्राम प्रधान जयहरी प्रगति रावत असवाल, बाल विकास अधिकारी, महबूब खान, पूर्व ग्राम प्रधान सूर्यदेव शाह ने भी खेलों के समापन समारोह में उपस्थित थे। द्वितीय दिवस की शुरुआत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। मार्च पास्ट में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों 9 संकुलों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। ड्रम बैंड में जीपीएस जलेथा वा जीएमपीएस जयहरीखाल ने प्रतिभाग किया। 50 मीटर बालक प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कांडई से जतिन प्रथम, आदित्य कांडाखाल द्वितीय, प्रियांशु असनखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक प्राथमिक 100 मीटर दिव्यांशु प्रथम, प्रियांशु द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में खुशी ने प्रथम तथा ने कृतिका द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालक वर्ग लम्बी कूद में आरव ने प्रथम, आर्यन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, संजना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर लंबी कूद में बालिका वर्ग में रितिका प्रथम, संध्या द्वितीय स्थान पर रही। द्वितीय दिवस की आरंभ खो खो प्रतियोगिता से आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को स्वस्थ रखने और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। अन्य प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग लम्बी कूद में आदर्श, प्रतीक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में करण, आदर्श ने क्रमश प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग जूनियर ध्रुव, अनुराग ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर सुनाक्षी, रितिका ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग खो खो में बालिका में संकुन इनल बरस्वार की टीम विजयी रही। 50मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक मैं कृतिका संकुल असनखेत ने प्रथम स्थान तथा आरुषि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक प्रियांशु, आरब ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200मीटर जूनियर बालिका वर्ग में खुशी, कृतिका ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में करण, आदर्श ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका गोला फेंक में संध्या एवं आरुषि ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा भावना वर्मा को भी खेलों में विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पौड़ी के जनपदीय कोषाध्यक्ष विपुल भंडारी, प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष, शंकर प्रसाद ध्यानी, ब्लॉक मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत , कोषाध्यक्ष ताजबर टम्टा, जूनियर संगठन से ब्लाक अध्यक्ष नागेन्द्र डोबरियाल मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र असवाल, जिला अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन जिला पौड़ी के अध्यक्ष जगदीश राठी, खेल समन्वयक दर्शन सिंह गुसाईं, खेल सह समन्वयक भावना वर्मा, सत्यपाल सिंह, बी आर सी समन्वयक मोहन गुसाई,राजीव थपलियाल, मनमोहन बिष्ट, अवधेश खंतवाल, जसपाल असवाल, मधुसूदन धस्माना, विक्रम सिंह रावत, महेंद्र कुमार लखेड़ा, रवींद्र रावत, किरन रावत, भास्कर काला, मुहम्मद इदरीश, सिद्धार्थ कुमार, संतू दास, विजय, दीपक, सतीश कुमार, इंद्रमोहन नेगी गुमान सिंह, सत्येंद्र नेगी, सीमा भारद्वाज, निधि नौटियाल शशि ढोंडियाल, सीमा थपलियाल, विजय लक्ष्मी काला, मनोज कुमार रावत, यशपाल सिंह रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत ने किया गया।
