करियर गाइडेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Spread the love


कोटद्वार। डॉ. पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा करियर गाइडेंस एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी देना तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाओं से परिचित कराना रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने कहा कि पत्रकारिता केवल एक विषय नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाली रचनात्मक कला है। यह कोर्स युवाओं को अपनी अभिव्यक्ति को धार देने और व्यावसायिक जीवन में सफलता पाने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शिक्षा प्रणाली छात्रों को बहुआयामी विकास का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने महाविद्यालय में संचालित विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का भी उल्लेख किया और बताया कि जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से स्नातक करने के पश्चात रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हैं।
विभाग के प्राध्यापक चक्रधर कंडवाल ने कम्युनिकेशन की व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया शिक्षा केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यवहारिक जीवन का हिस्सा है। उन्होंने छात्रों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार संचार समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम का मंच संचालन कुमारी कोमल काला ने तथा समापन पर बीजेएमसी की छात्रा सुहानी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्राध्यापक अनुपम भारद्वाज, अरविंद तथा विभाग के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *