स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कोटद्वार। बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढ़ाक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्कूल के विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षण संस्था के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत के स्वर्गीय पुत्र कुणाल रावत की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत के प्रधानाचार्य तथा एन. एस.एस. के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने 13 वीं बार रक्तदान करके स्वर्गीय पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जालीग्रांट के सहयोग से 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। श्विर में 45 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण करवाया। शिविर में जीते जी रक्तदान, जाते जाते नेत्रदान और जाने के बाद देहदान, एन, एस एस. परिवार, बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढ़ाक एवं विमला कुन्दन सेवाग्राम ट्रस्ट का आदर्श वाक्य है।