उत्तराखण्ड के गाँधी इन्द्रमणि बडोनी को दी श्रद्धांजलि
कोटद्वार। लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में उत्तराखण्ड के गाँधी इन्द्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। लोक संस्कृति दिवस कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी तथा शिक्षकों व छात्र छात्राओं के द्वारा स्व. इन्द्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन से की गयी। छठवीं कक्षा के छात्र आदर्श ने गढ़वाली भाषा में व्याख्यान देकर इन्द्रमणि बडोनी का जीवन वृतान्त बताया जबकि छात्रा कु० निशा ने काव्यात्मक प्रस्तुति से उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति के आन्दोलन के लिए इन्द्रमणि बडोनी के संघर्ष को स्पष्ट किया। आठवीं कक्षा की छात्राओं कु० यशवी, कनिष्का कैंथोला, यशिका, रिया ,दिया , स्वाति, आरुषि ने जीतू बगड्वाल की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार, सतीश चन्द्र शाह, प्रकाश कैंथोला , दिनेश बिष्ट , तपेन्द्र बिष्ट , विजेता गड़ोई सहित एन. एस एस के स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।