भरत महोत्सव के द्वितीय दिवस पर रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
कोटद्वार। डू समथिंग सोसायटी के सौजन्य से भरत महोत्सव के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत थे। प्रतियोगिता का आगाज श्लोक वाचन प्रतियोगिता के साथ किया गया जहां प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग से बच्चों के द्वारा संस्कृत के सुन्दर-सुन्दर श्लोकों को सुनाया गया इन छोटे बच्चों के द्वारा बोले गये श्लोकों को सुनकर पंडाल में मौजूद श्रोतागणों को आर्श्चय चकित कर दिया। निर्णायक के रूप में श्रीमती हेमंती डबराल, संतोष ध्यानी, डॉ0 सुनील अमोली ने प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ट श्लोक वाचक को चुना। एसजीआरआर स्कूल की शिक्षा माधुरी बडोला ने भी इस अवसर पर बच्चों के इस प्रयास को सराहा साथ ही उनके द्वारा संस्कृत भाषा दुर्दशा के लिए भी खेद व्यक्त किया श्लोक वाचन प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग से पवनी, अविका तथा कीर्ति भट्ट ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग से अनंत कौशिक, कनिष्का तथा प्रतिष्ठा ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग से वंश मिश्रा, प्रतिष्ठा थपलियाल तथा आस्था कोटनाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं प्राइमरी ग्रुप वर्ग में सम्राट भरत गु्रप ने प्रथम, महर्षि व्यास गु्रप ने द्वितीय तथा महर्षि कण्व गु्रप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर गु्रप वर्ग में सम्राट भरत गु्रप ने प्रथम, राजा दुष्यंत गु्रप ने द्वितीय तथा महर्षि कण्व गु्रप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर गु्रप वर्ग से माँ शकुन्तला ग्रुप ने प्रथम, व्यास गु्रप ने द्वितीय तथा राजा दुष्यंत ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सुपर शैफ (नान फायर) प्रतियोगिता के तहत राशि रावत, अंजना गुसाँई तथा वंदना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्राफ्ट प्रतियोगिता प्राइमरी वर्ग में काव्या नेगी प्रथम स्थान, यशवी द्वितीय स्थान तथा मिहिका उनियाल तृतीय स्थान पर रही तथा जूनियर वर्ग में दीया, नवजोत और स्मृति कोटनाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता के तहत जूनियर, सीनियर तथा गु्रप वर्ग में तेजस्वी, सोनाक्षी, राधिमा, प्राची, रितिका, प्रतिष्ठा विद्या निकेतन स्कूल, तथा एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी ने प्राप्त किया। फैन्सी डै्रस शो प्रतियोगिता में नन्हे-नन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में अनेकता में एकता का परिचय देते हुए अपनी अदाओं से सभी को हर्षित किया। इस प्रतियोगिता में प्री-प्राइमरी वर्ग में रियांश बिष्ट, अयांश नेगी तथा तापसी असवाल ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं प्राइमरी वर्ग में अक्षत नेगी, अविका तोमर तथा शौर्य ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी डै्रस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में स्नेहा रावत, अल्का जैन तथा स्वेता नेगी रहे। सुपर शैफ के निर्णायक में पकंज, सुनिता थपलियाल रहे।
भरत महोत्सव में द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा डू समथिंग सोसायटी के तत्वावधान में हो रहे अष्टम भरत महोत्सव को आयोजित कराने के लिए संस्था के अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी एवं सदस्यगणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार के अवसर बच्चों को प्रदान करना बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है। इस प्रकार के आयोजन छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रदर्शित करते हैं। भरत के जन्मस्थान को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने के लिए आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे साथ ही उत्तराखण्ड की पुस्तकों में चक्रवर्ती सम्राट भरत के विषय में पढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर डू समथिंग सोसायटी के द्वारा सेना के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने के लिए कर्नल ओम प्रकाश फरस्वाण को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली विशिष्ट सैन्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं में सुलेख प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में आयुश नेगी, मुकुल तथा इशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में मानसवी कोटनाला, श्रेया ममगांई तथा प्राची नेगी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सुलेख की सीनियर वर्ग में प्रिया यादव ने प्रथम, हिमांशी ने द्वितीय तथा प्रिया रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कीर्तन प्रतियोगिता के लिए राधेय कृष्णा कीर्तन मंडली शिब्बूनगर, ने प्रथम, शिवओम कीर्तन मंडली मवाकोट ने द्वितीय तथा महिला एकता शक्ति कीर्तन मंडली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंस्ट्रुमेंटल प्रतियोगिता के ओपन वर्ग से टीम उत्तराखण्ड ने प्रथम, वंश एण्ड गु्रप ने द्वितीय स्थान तथा जिया एण्ड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल वर्ग में स्वरा कुकरेती, शशांक ममगांई तथा अक्षित सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कै0 डी0पी0 बलूनी, सुभाष चन्द्र कोठारी, अमेश पंत, सुनिता कोटनाला, नरेश थपलियाल, सुमन कोटनाला, कै0 महेन्द्र पाल सिंह रावत, ठाकुर सिंह गुसाँई, कै0 गोपाल सिंह नेगी, सूबेदार धीरेन्द्र सिंह, प्रमोद रावत, रिपुदमन सिंह बिष्ट, मंज कपरवाण, शंकर दत्त गौड़, विजय लखेड़ा, दीपक कुकरेती, सोहन लाल भारद्वाज, वीना मित्तल, विजय महेश्वरी, अनीश भट्ट, प्रणिता कण्डवाल आदि उपस्थित रहे।