जीवन का मकसद
कविता
आर जे रमेश, रेडियो मधुबन
जीवन का मकसद
दूसरों के लिए जीना
ये है जीवन का मकसद
हर पल हर क्षण
तू इसी भाव से जगमग
सेवा का जज्बा
दिल में बसा लो
मानवता की राह पर
चलो चलो
मुस्कान बिखेर दो
गमों को मिटा दो
जरूरतमंदों की
तुम मदद कर दो
छोटी सी सेवा
बड़ा बदलाव लाएगी
दुनिया को प्यार से
अपना बनाएगी
सेवा का जज्बा
दिल में बसा लो
मानवता की राह पर
चलो चलो
त्याग का मार्ग कठिन है
सच परंतु इसी से
संतुष्टि मिलेगी
मन को शांति सदा