सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को एक-दूसरे की उपलब्धियों से प्रेरणा लेनी चाहिये : राज्यपाल गुरमीत सिंह
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने जोर देते हुए कहा है कि सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को एक-दूसरे की उपलब्धियों से प्रेरणा लेनी चाहिये। राजभवन में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक में राज्यपाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के शोध और नवाचार का लाभ प्रदेश के साथ-साथ देश को मिलना चाहिए और विश्वविद्यालयों को एक-दूसरे के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। प्रदेश के विकास और प्रगति में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से ऐसे विशिष्ट शोधों की अपेक्षा की, जो राज्य हित में हो और प्रदेशवासियों के जीवन स्तर को बढ़ाने में सहायक हों। राज्यपाल ने बदलते समय में विश्वविद्यालयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेटा और क्वांटम जैसी नवीन तकनीकों को अपनाकर उसमें शोध और अनुसंधान को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। बैठक में कुलपतियों द्वारा उनके विश्वविद्यालय में अपनायी जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज, उपलब्धियों व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।