राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का हुआ लोकापर्ण

Spread the love

कोटद्वार। डॉ. पीतम्बर दत्त बडथ़्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने लोकापर्ण किया। प्रयोगशाला में फोटोग्राफी से संबंधित उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं जो कि पत्रकारिता के छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, पत्रकारिता और जनसंचार के छात्रों को फोटोग्राफी, जनसंचार और पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए यह नवनिर्मित प्रयोगशाला प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि एक छात्र का डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनना ही पर्याप्त नहीं बल्कि देश का एक अच्छा नागरिक बनना हर इंसान का कर्तव्य है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के लिए प्रयोगशाला का निर्माण हो चुका है छात्र-छात्राएं इसमें प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्जवल बनाएं उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास के लिए जो भी संभव हो सकेगा हर संभव प्रयास किया जायेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी. एस. नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं को प्रयोगशाला बनने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की समन्वयक प्रोफेसर प्रीती रानी ने प्रयोगशाला निर्माण में सहयोग करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे प्रोफेशनल कोर्स से अवगत कराया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का प्रोफेसर बसंतिका कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन डॉ. सुषमा थलेड़ी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *