साहस और विश्वास में ताकत है

Spread the love

कविता

आर जे रमेश, रेडियो मधुबन

साहस और विश्वास में ताकत है, 

जो आदमी मेहनत करना जानता  है 

 माँ धरती की गोद से सोना निकालना जानता है । 

 साहस और विश्वास में ताकत है। 

देखकर आसमां के रंग यह, 

बदलाव करता है, रुख मौसम का जानता है 

ठंडी गर्मी बारिश के साथ सावन की बात वो जनता है । 

साहस और विश्वास में ताकत है II

जानता है आज दूरी है, 

कल मंगल मिलन का निशान होगा   

आज वीरान है, कल खलिहान होगा, 

आज का दुःख,  कल का सुख ये जानता है

साहस और विश्वास में ताकत है II

क्यूँ लिखे पत्र वो परदेश से, 

रात-दिन का ख्याल जो साथ है  

पल-पल यादों का दीपक दिल में जलता है 

साहस और विश्वास में ताकत है II

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *