14 दिसम्बर 2024 को देहरादून में आयोजित होगा जीपीएस एल्युमिनी का प्रथम मिलन समारोह
देहरादून। जीपीएस एल्युमिनी की जिला पंचायत देहरादून में चतुर्थ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निश्चित किया गया कि, 14 दिसम्बर 2024 को सांय 4.0 बजे से जिला पंचायत हाल देहरादून में रात्रि सहभोज के साथ प्रथम मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस मिलन समारोह में श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होने वाले वृहत एल्युमिनी मीट की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। साथ ही भविष्य का कार्यवृत्त भी तैयार करने के लिये बैठक में सहमति बनी। इस समारोह में शामिल होने के लिए आगामी 31 अक्टूबर 2024 तक जीपीएस एल्युमिनी के सदस्य अपना नाम दे सकते हैं। साथ ही तय किया गया कि, जीपीएस एल्युमिनी मीट का रजिस्ट्रेशन इंजीनियर दिवाकर धस्माना की अध्यक्षता में किया जायेगा। 25 फरवरी 2024 को तदर्थ कमेटी में शामिल सभी सदस्य प्रबन्धकारणी समिति में शामिल होगें। ज्ञात हो कि, इससे पूर्व 2 अक्टूबर 2023 को प्रथम, 22 दिसम्बर 2023 को द्वितीय तथा 25 फरवरी 2024 को तृतीय बैठक का आयोजन हो चुका है।
बैठक में राजीव बड़थ्वाल, आर. एस. नेगी, अतुल थपलियाल, आशुतोष उनियाल, नागेन्द्र पोखरियाल, गणेश मैठाणी, विमल भट्ट ने आनलाइन प्रतिभाग किया तथा वीरेन्द्र सिंह गुसांई, दिवाकर धस्माना, संजय अमोली तथा सुभाष चन्द्र नौटियाल जिला पंचायत हाल में उपस्थित थे।