लोकपर्व हरेला के अवसर पर पौधरोपण कर शहीदों की श्रद्धाजंलि
कोटद्वार। लोकपर्व हरेला के अवसर पर वन प्रभाग लैन्सडाउन, शिव शक्ति कीर्तन मंडली कोटद्वार तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के आवाहन पर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नगर वन वाटिका में शहीद सैनिकों की स्मृति में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, वनक्षेत्राधिकारी विपिन चन्द्र जोशी, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जुयाल, शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी, शिव शक्ति कीर्तन मंडली की अध्यक्ष लक्ष्मी मधवाल, शहीद सैनिक की माता भूमा रावत, फुटबाल कोच सुनील रावत, सिद्धार्थ रावत, सेवानिवृत्त कर्नल चन्द्रपाल पटवाल, शिक्षक शशिभूषण अमोली, रूप सिंह बिष्ट, गोपाल असोला, पूर्व वनाधिकारी सुरेश मधवाल तथा वनकर्मी शामिल थे। शिव शक्ति कीर्तन मंडली ने रोपित पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली है। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत ने हरेला माह में अधिक से अधिक पौध रोपित करने का आवहन किया।