हरेला पर्व के अवसर पर किया वृहद् वृक्षारोपण

कोटद्वार। ग्राम्य पुनर्विकास समिति मंजकोट, कौड़िया की कार्यकारिणी व ग्रामवासियों द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष अमनदीप बुड़ाकोटी की अध्यक्षता तथा पंकज बुड़ाकोटी के संयोजकत्व में गाँव के पाणीतोक व नवनिर्मित सड़क के किनारे-किनारे अपने अपने पित्रों व दिवंगत दीसा. ध्याणियों की मधुर स्मृति में हरेला पर्व के अवसर पर वृहद् वृक्षारोपण छायादार बाँज, मोरपंखी, बोतलब्रश आदि पौधारोपण कर हरेला पर्व पर प्रकृति संरक्षण एवं संवर्द्धन का सन्देश दिया। द्वितीय चरण में ग्रामवासियों द्वारा फलदार वृक्षारोपण किया जाएगा।
समिति के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद, श्यामलाल, सुमित्रा देवी, शान्ति देवी, सुभद्रा देवी, मादेई देवी, शकुन्तला देवी, प्रभा देवी, पबेत्री देवी, अतुल बुड़ाकोटी, महासचिव अनोज बुड़ाकोटी, अंकुश बुड़ाकोटी, दीपक, स्नेहिल, अनन्या-अर्पित, नत्थी प्रसाद, संस्थापक जनार्दन बुड़ाकोटी व दामोदर प्रसाद, आदि ग्रामवासियों ने वृहद् वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया।