विद्यालय में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

एमकेवीएन एजूकेशनल गु्रप के विद्यालयों एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी, एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ एवं एमकेवीएन दुर्गापुरी में वाहन चलाने सम्बंधित जागरूकता हेतु एक अनोखी पहल की गई जिसमें कि जागरूकता को फन वे में आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का वाहनों के रख-रखाव एवं उनसे सम्बन्धित दस्तावेजों की जाँच करने हेतु एक औचक निरीक्षण विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली द्वारा किया गया जिसमें सभी दस्तावेजों की गहनता से जाँच की गई। इसी क्रम में जिन सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के पूर्ण दस्तावेज पाए गए व उनके द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के प्रयोग किये जाने की भी गहनता से जांच की गई। उक्त क्रम में जिन सभी कर्मचारियों के दस्तावेज पूर्ण पाये गये उन्हें विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस अनोंखी पहल के तहत उनके प्रोत्साहन हेतु विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गये। इस कार्यक्रम के तहत अशोक जखमोला, अतुल बडोला, कांता देवी, संजीव मैसी, पूनम गुसाँई तथा सरिता देवी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने यातायात नियमों का पालन करनें साथ ही हलेमेट के प्रयोग से होने वाले लाभों एवं सभी दस्तावेजों को साथ रखने की सलाह दी जिसमें परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वाहन के दस्तावेजों को मांगे जाने पर उन्हें आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, उपनिदेशिका सोनम पंत कोठारी, प्रशासनिक प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, संजय जोशी, रेखा नेगी, कविता रावत, नितिश कुमार, राजेन्द्र कुमार, पुष्पा केष्टवाल, पुष्कर कुमार, सीमा पटवाल, अनिल सैनी, आरिफा, मंजू असवाल, ममता नेगी आदि विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *