साइबर अपराध से बचने के लिए दिये टिप्स
फर्जी कॉल्स और मैसेज रोकने के लिए डी एन डी ऐप जरूरी – आर जे रमेश
चंडीगढ़। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में आर. जे रमेश के द्वारा ग्राहक हित सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी है ।
चंडीगढ़ के गवर्मेंट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में माउंट आबू रेडियो मधुबन से पधारे आर जे रमेश ने कहा कि घर-घर में टीवी है और हर एक के हाथ में मोबाइल है फिर भी भारत सरकार की जो योजनाएं हैं उससे वह वंचित है। रोज साइबर क्राइम की खबरें मीडिया में आ रही हैं इसलिए आमजन को जागरूक करने के लिए भारत सरकार के विभाग ट्राई ने जनसेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
जो भी लोग कंपनियों के अवांछित कॉल या फर्जी कॉल से परेशान है वह भारत सरकार का ऐप डी एन डी एप्लीकेशन डाउनलोड करें जिससे आपको फर्जी कॉल आने की सम्भावना कम हो जाती हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को समझना होगा वह भी ओरिजिनल है तो डाउनलोड करें साथ ही अपना मोबाइल नंबर वही रखकर पोर्टल सेवा का भी लाभ सकते ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों से पारदर्शी सेवा मिलने का हमें अधिकार है उसमें अगर कोई शिकायत हो तो आप मेल के द्वारा या अन्य माध्यम के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय से नेहा दीदी ने भी विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भगवान को सभी मानते हैं, रोज सवेरे उठते ही मुख में भगवान का नाम लेते हैं स्नान आदि करके पूजा करते हैं। क्या आपने कभी सोचा था कि भगवान भी हमें याद करता है । जिस प्रकार से हम जो भी नंबर डायल करते हैं तो तुरंत उसे व्यक्ति को कॉल जाता है ऐसे ही राजयोग मेडिटेशन के द्वारा आत्मा का परमात्मा से संबंध जुड़ जाता है वह इस माध्यम से अपने मन की बात परमात्मा से कर सकता है और अपने अंदर सुख, शांति, आनंद को प्राप्त कर सकता है प्रिंसिपल सपना नंदा ने आर जे रमेश और ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी का आभार व्यक्त किया।
Very very important thanks to RJ Ramesh Bhaiji. I wish him very best ?