दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर समुचित ध्यान देने की आवश्यकता – सत्य प्रकाश थलियाल
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) कोटद्वार ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
कोटद्वार। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर समुचित ध्यान देने की आवश्यकता है, यह बात प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश थपलियाल ने सक्षम के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि, दिव्यांगों को सक्षम बनाने के लिए शिक्षा बेहतर माध्यम हो सकता है। सक्षम का स्थापना दिवस समारोह बाल भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल, सक्षम के जिला संरक्षक गिरी राज सिंह रावत, सक्षम कोटद्वार के संरक्षक कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी, सक्षम के प्रांत सचिव कपिल रतुडी, एवं कोटद्वार इकाई के अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत सहित 82 दिव्यांगजन एवं सक्षम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सक्षम के कोटद्वार इकाई के सचिव विपुल उनियाल ने किया।
बाल भारती इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जिला संघ चालक सहित अन्य अथितियों द्वारा माँ भारती एवं सूरदास व अष्टावक्र के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में इकाई के सचिव विपुल उनियाल ने सक्षम सेवा केंद्र कोटद्वार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र ने अब तक 623 दिव्यांग जनों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है।
सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने अपने संबोधन में सक्षम के प्रकोष्ठों व आयामो की रचना की जानकारी दी, साथ ही भविष्य में सक्षम के द्वारा एक प्रकल्प तैयार करने व उसे मूर्त रूप देने का भी प्रस्ताव रखा।
समारोह में गोविंद डण्डरियाल द्वारा दिव्यांग बच्चों को सामान्य ज्ञान पर आधारित खेल खिलाए गए।समारोह में दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। बच्चों की प्रस्तुति ने यह साबित किया कि वे किसी भी दृष्टिकोण से कम नहीं हैं।
इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र लाल आर्य, दलजीत सिंह,कैप्टन, पीएल खंतवाल, चंद्रप्रकाश नैथानी, देवानंद कुकरेती, कैप्टन ओजस रावत,रमा कांत कुकरेती, संदीप उनियाल, अधिवक्ता अमित सजवान, सुदीप बैंठियाल, रूप सिंह, इन्दु नौटियाल, साधना रतूड़ी, हेमा जदली, रमाकांत कुकरेती, चंदन, आकाश, कविता मलासी एवम सक्षम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।