शिक्षक सुन्दर लाल जोशी होंगे ज्ञान विभूषण सम्मान से सम्मानित
कोटद्वार। ग्राम्य परिवेश में पले बढ़े, राजकीय शिक्षक सेवा में कार्यरत समाजसेवी, पर्यावरणविद एवं अंगदान प्रेरक सुन्दर लाल जोशी को ज्ञान विभूषण सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इन्हें यह सम्मान पर्यावरण की सुरक्षा करने, जन मानस में पर्यावरण संरक्षण की सोच विकसित करने एवं वसुधैव कुटुम्बकम की दीर्घजीवी एवं विस्तारवादी सोच के प्रचार प्रसार हेतु प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान परंपरा धरा धाम इंटरनेशनल सोसाइटी एवं एशिया बुक ऑव वर्ल्ड रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वाधान में दिया जायेगा।