09 दिवसीय समर कैम्प का हुआ समापन
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किये गये कई कार्यक्रम
बच्चों ने एटीएल लैब के माध्यम से ली प्रोद्योगिकी एवं रोबोटिक्स की जानकारी
कोटद्वार। एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल के 09 दिवसीय समर कैम्प का विधिवत समापन बड़े ही धूमधाम से दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन दुर्गापुरी स्कूल में किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा कैम्प समापन पर बच्चों का पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र गुडी एंव स्नैक बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। जहाँ नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा नई-नई चीजों को सीखा। पिछले 09 दिनों में बच्चों को अलग-अलग गतिविधियाँ जैसें ‘हनी बी का्रफ्ट’, ‘क्ले माँल्ड़िग’, पेपर प्लेट बास्केट, नॉन फायर कुक्रिग, जुम्बा’, बुकमार्क मेकिंग, स्टिक पेपर मेकिंग, फन विद साइंस’, फलॉवर विद इयरबड, ओरिगामी फिश, जैसे प्रशिक्षणों में बच्चों ने भाग लिया। वहीं कैम्प में बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों की प्रसिद्ध कलाओं जैसे लिप्पन लोक कला, ऐपन लोक कला, मधुबनी पेंटिंग जैसी लोक कलाओं को करीब से जानने एवं बनाने का मौका मिला।
गुरू वंदना, गायत्री मंत्रोचारण आदि के उपरांत शिक्षिका दिव्या ध्यानी ने ‘ध्यान एवं योगासन’ से बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक शक्ति को बढ़ाने एवं आसन किस प्रकार रोगों से उनको बचाने मे मददगार होते है इस विषय में बताया। इसी क्रम में विद्यालय की शिक्षिका कल्पना चौहान सोनम जखमोला और संगीता भट्ट ने ‘हनी बी क्राफ्ट’ तथा ‘स्टिक पेपर मेकिंग’ के द्वारा रंग-बिरंगे कागज के माध्यम से विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाए। विद्यालय की शिक्षिका शोभा रावत द्वारा ‘श्लोक वाचन’ किया गया जिसे बच्चों ने भी मिलकर दौहराया। ‘स्टून पेंटिग तथा फलॉवर विद इयरबड’ के माध्यम से पेंटिंग करना सिखाया गया जिससे बच्चों ने बड़ी सुन्दर-सुन्दर पेंटिंग बनाई। ओरिगामी पेपर से विभिन्न प्रकार के जानवरों की आकृतियां को बनाना सिखाया एवं पेंटिंग के तहत बच्चों को स्प्रे पेंट के माध्यम से बटरफ्लाई बनाना सिखाया गया। जहाँ विद्यालय के योगा टीचर अनिल कुमार सैनी ने योगाभ्यास कराया वहीं डाँस टीचर साक्षी अग्निहोत्री के द्वारा बच्चों को ‘जुम्बा’ के द्वारा मांसपेशियों के निमार्ण एवं संगीत के माध्यम से मनोरजंन करते हुए डाँस करना सिखाया गया। बच्चों को पेपर के माध्यम से सुन्दर सुन्दर पेड़ों को बनाना सिखाया गया। पूजा भारद्वाज एवं श्वेता गोयल द्वारा ‘फन विद साइंस’ ऐक्टिविटी के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रयोगों को खेल-खेल में रोचक एवं मजेदार बना दिया। समर कैम्प में बच्चों ने समूह में बैठकर साथ मे भोजन ग्रहण किया, जिसका उददेश्य बच्चों में एकता के साथ प्रेम-भाव एवं सौहार्द की भावना को बढ़ावा देना है। विद्यालय की ताईक्वांडो ट्रेनर शुल्भा द्वारा ताईक्वांडों की तकनीक के द्वारा अपनी आत्मरक्षा करने के गुर बच्चों को सिखाए गए वहीं मयूजिक टीचर संजीव मैसी द्वारा संगीत के साथ साथ आउटडोर एवं इंडोर गेम्स को भी खिलाए गये। इसी क्रम में बच्चों को कण्वाश्रम में प्रकृति के साथ ट्रेकिंग भी कराया गया जहाँ बच्चों ने प्रकृति का भरपूर आनन्द लिया। वहीं बच्चों ने अब्दुल कलाम पार्क में प्रकृति की सुन्दर छटा के साथ खूब मौज मस्ती की।
समर कैम्प में बच्चों को एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में स्थित, भारत सरकार के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत स्थापित अटल िंटंकरिंग प्रयोगशाला का भी भ्रमण कराया गया। जहां विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को लैब के माध्यम से 3डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तरीकों से रूबरू कराया गया। बच्चों ने शिव-राम मंदिर के भी दर्शन किये जहाँ मंदिर के पुजारी द्वारा विशेष पूजा की गई एवं बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया गया। साथ ही बच्चों को तैराकी के गुरों को भी सिखाया गया जिसका उददे्श्य बच्चों मे शारीरिक मजबूती व तैराकी कौशल को विकसित करना है। साथ ही बच्चो को ताइक्वांडो के द्वारा अपनी आत्मरक्षा करने के गुर सिखाये गऐ तथा आउटडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम आदि खेलने में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में अंतिम दिवस पर समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रसस्ति पत्र भी दिये गये एवं पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों ने बताया कि समर कैंप में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लगा उन्होंने बताया कि भविष्य मे भी ऐसे समर कैम्प में प्रतिभाग करने के लिए वो हमेशा उत्साहित रहेंगे। इसी क्रम मे बच्चों को विद्यालय के संगीत शिक्षक द्वारा कैम्प में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को वाद्य यंत्रों जैसे गिटार, ड्रम, तबला व ढोलक को बजाना सिखाया गया।
समापन दिवस पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने बताया कि समर कैंप के इन 09 दिनों मे हुई एक्टिविटी के माध्यम से बच्चे अपने शैक्षिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि कर पाएंगे साथ ही अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखार पायेंगे। ये सभी क्रियाकलाप सीखने के उपरांत उनसे अपने जीवन मे कुशल बनेंगे आगे उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से नये-नये चीजों को सीखा तथा इन बच्चों के स्किल को विकसित करने में ये समर कैम्प बहुत मददगार साबित होगा समर कैम्प विद्यार्थी जीवन का वह हिस्सा है, जिसमें सीखी बातें विद्यार्थियों के पूरे जवी के दौरान उनकी मदद करती है।
इस अवसर पर विद्यालय सेंटर हैड श्रीमती वीना बलूनी, रेखा नेगी, कविता रावत, ममता नेगी, आरीफा, ममता नेगी, सोनम जखमोला, संजीव मैसी, अनिल कुमार सैनी, मंजु असवाल, मीनाक्षी बडथ्वाल, शिप्राश्री, पूजा, स्वेता गोयल, कंचन नेगी, साक्षी अग्निहोत्री, शुल्भा आदि उपस्थित रहे।