गायत्री महायज्ञ कर मनाया गया स्थापना दिवस

Spread the love

कोटद्वार। कण्वघाटी स्थित एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में स्थित यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित भारत भूषण डबराल शास्त्री एवं पंडित राजेश कैंथोला के द्वारा हवन-पूजन कार्य संपन्न कराया गया। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित सभी शिक्षकों ने उत्साह के साथ इस यज्ञ में प्रतिभाग किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी एवं शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठरी द्वारा केक काटकर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी गई।
एमकेवीएन स्कूल कण्वघाटी की स्थापना संस्थापक संरक्षक पंडित देवी प्रसाद शर्मा एवं गोदावरी देवी कोठारी के सानिध्य में 04 मई 1992 को प्रकाश चन्द्र कोठारी एवं उनकी धर्मपत्नी सिन्धु कोठारी द्वारा की गई थी। तब से लगातार यह विद्यालय नई-नई ऊँचाईयों को छू रहा है। विद्यालय क्षेत्र के विभिन्न छात्र-छात्राओं को बड़े-बड़े मुकामों तक पहुँचानें में मददगार साबित हो रहा है। इस अवसर पर संस्थापक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को छात्र-छात्राओं के कुशल मागदर्शन करने के लिए सराहना करते हुए बच्चों के जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। जीवन में उन्नति करने के लिए शिक्षा का क्या स्थान है इस विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किये तथा भविष्य में एमकेवीएन प्रबंधन द्वारा स्टाफ व बच्चों के लिए और बेहतर वातावरण तैयार करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। जहाँ विद्यालय के संगीत विषय के शिक्षक संजीव मैसी द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिया कुकरेती व सीमा पटवाल ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र कुमार, शिक्षिका साक्षी अग्निहोत्री तथा सावित्री रावत ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने कहा कि पिछले 32 वर्षों में स्कूल ने नए आयाम स्थापित किए और क्षेत्र के विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास में अप्रतिम योगदान देता रहा है। छात्र-छा़त्राओं को आधुनिक युग में आगे बढ़ते हुए अपनी वैदिक संस्कृति व संस्कारों को जीवित रखने का संदेश देते हुए संपूर्ण विश्व के उत्थान के लिए मंगलकामना के साथ सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, प्रिया कुकरेती, नितिश कुमार अशोक जखमोला, पुष्कर कुमार, अमृता रावत, सीमा पटवाल, पुष्पा केष्टवाल, ऋतु, ज्योति, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *