एमकेवीएन दुर्गापुरी शाखा का हुआ शुभारंभ

Spread the love


कोटद्वार। विगत 32 वर्षां से कण्वनगरी-कोटद्वार में शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत एमकेवीएन एजूकेशनल ग्रुप के तहत दुर्गापुरी में एमकेवीएन की तीसरी शाखा का उद्धघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय पाल सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि शक्ति बड़थ्वाल एवं भक्ति बड़थ्वाल व विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने रिबन काटकर विद्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही कार्यक्रम में एमकेवीएन की तीनों शाखाओं के शिक्षक, अभिभावक व क्षेत्रीय जनमानस ने प्रतिभाग किया

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सत्य प्रकाश थपलियाल ने कहा कि एमकेवीएन के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद व अन्य क्षेत्रों में भी नई ऊँचाईयों को छूकर क्षेत्र, अपने अभिभावक सहित देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, अब एमकेवीएन दुर्गापुरी शाखा के बच्चों से भी यही अपेक्षा रहेगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धन द्वारा कण्वनगरी-कोटद्वार में लगभग 05 दशक पहले पब्लिक स्कूल की स्थापना करने वाले हैप्पी हॉल स्कूल के संस्थापक एल0पी0 शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, विपिन जदली, वीना बलूनी, सुभाष कोठारी, सोनम पंत, रेखा नेगी, कविता रावत, पुष्पा केष्टवाल, पुष्पा आर्य, सुरेन्द्र लाल आर्य, चन्द्र शेखर, करूणेश कुकरेती, भुवन गुसाँई, शिव प्रकाश कुकरेती, दीपक कुकरेती, राजेन्द्र बिष्ट, मनोज नेगी, विजय माहेश्वरी, डॉ0 विजय अग्रवाल, प्रवेश नवानी, शेखर बड़थ्वाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *