स्पोर्ट्स मीट ‘शंखनाद’ का शानदार शुभारंभ
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से स्पोर्ट्स मीट ‘शंखनाद’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनें खेल-कौशल एवं शारीरिक बल का प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित दिखे। स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमाकान्त कुकरेती, विद्यालय की शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी एवं विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, राकेश बिष्ट, दीपक कुकरेती के द्वारा एम.के. स्पोर्ट्स एण्ड एम्यूजमेंट पार्क में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसी क्रम में बालक-बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्द्य किया गया। स्पोर्ट्स मीट ‘शंखनाद’ का मुख्य उददेश्य छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास व शारीरिक बल को बढ़ाना है। स्पोर्ट्स मीट में विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। प्ले वर्ग की क्रॉल रेस में देवांश सिंह नेगी, प्रियांशु तथा अमारिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैलून रेस में अनाया, काव्या तथा अभिनव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा में ‘पास द बलून’ रेस में लोटस टीम ने बाजी मारी वहीं कंगारू रेस में शिवांश नेगी, समीक्षा एवं शिवांश बलोदी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी कक्षा की फ्रॉग रेस में अर्नव, अर्श तथा रंश ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्युजिकल चेयर रेस में दक्षिता, अर्श तथा नैतिक ने बाजी मारी। यूकेजी वर्ग में ‘बलून बैलेंसिंग रेस’ में आरव और निशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुट ऑन यॉर शू एण्ड सॉक्स में अंकिता, जयांश तथा यशस्वी ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में ‘बलून बैलेंसिंग रेस’ में निलिमा और सनाया ने प्रथम, अनुभव व आरव ने द्वितीय तथा रिया व रिशिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘फाइव लेग रेस’ में वैश्नवी रावत, रीया व दीप्ति ने प्रथम, द्वितीय स्थान हार्दिक सती, वैदिक शाह और रूद्रेश ने प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान पर प्रयांक, सूरज व योगेश रहे। कक्षा दो से 20 मीटर रेस में समर्थ, हार्दिक जोशी व दिव्यांशु न क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बॉल बैलेंसिंग रेस में समर्थ व हार्दिक जोशी ने प्रथम, अंशिका व अनर्व रावत ने द्वितीय तथा अंश प्रजापति व भव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में 100 मी0 रेस में सीनियर बालिका वर्ग की माही, स्नेहा तथा अदिति ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालक वर्ग 100 मी0 रेस में मयंक शिवम व शुभम, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में अंश बिष्ट, विनीत व दिव्यांशु तथा दिव्या रावत, प्राची व पलक ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग में बालक-बालिका वर्ग में दिव्यांश, अध्यांश व हर्षित बड़थ्वाल एवं वसुन्धरा अधिकारी, मानवी व कनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर में भी ‘शंखनाद’ का आयोजन किया गया जिसमें प्ले वर्ग में कॉलेक्ट द ब्रेड रेस में क्रमशः रियांश बिष्ट, शिवांश बिष्ट व राघव बलूनी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी कक्षा की ‘बनी रेस’ में रूशांक वर्मा, ओमांक नेगी व निवृति देवरानी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बलून रेस में आदित्य, अनुज सिंह व शिवेन्द्र कोठियाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी वर्ग की फिश रेस में रूद्रांश रावत, अद्वित सिंह रावत व वातसल्य रावत ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैप रेस में में श्रेया रावत, प्रज्ञान गोयल व अंश रावत ने बाजी मारी। हर्डल रेस में आदित्य, लक्ष्य सिंह रावत व इशिता रावत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैग पैकिंग रेस में शिवांगी रावत, अयांश घिलडियाल व रियांश रावत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में बॉल बैलंसिंग में श्रावी रावत, वर्धान कोठारिया व अविका सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो की वाटर बैलंसिंग रेस में रूचि जदली, सार्थक गोयल व अभिषेक रावत अव्वल रहे।
ं इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, नितिश कुमार, संजय जोशी, पुष्कर कुमार, अशोक जखमोला, अतुल बडोला, अनिल कुमार सैनी, राजेन्द्र कुमार, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, ऋतु, तुलिका पंत, प्रिया कुकरेती, अमृता रावत, सीमा पटवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।